श्री आत्मबल्लभ जन कल्याण ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से भगवान महावीर हॉस्पिटल , क्षत्रिय कुंड , लछुआड़ ने खैरा प्रखंड अंतर्गत नवडीहा गांव में नीट क्लास के प्रशाल में विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया।
ट्रस्टी महेंद्र सिंह डागा ने कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि छात्र – छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें देश का सफल इंसान बनाना ट्रस्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार विषय और विधा का चयन करने का संदेश देते हुए कहा कि आप जिस मोड़ पर खड़े हैं , वहां उचित मार्गदर्शन की जरूरत है। श्री डागा ने छात्र – छात्राओं का क्षमतावर्धन करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करने में कदापि जल्दीबाजी नहीं करें चूंकि आपका लक्ष्य आपके जीवन का आधार माना जाएगा।
ट्रस्टी श्री डागा ने प्रेरक कार्यशाला आयोजन के लिए सम्बंधित जनों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ही आपका उद्देश्य होना चाहिए।
सदस्य भाविन पटेल ने कहा कि मैट्रिक उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी विज्ञान , कला और वाणिज्य विधाओं में से किसी एक का चयन कर गम्भीरता से अध्ययन करें और अपना जीवन सार्थक बनाएं। उन्होंने वर्त्तमान युग को कम्प्यूटर का युग बताते हुए कहा कि विज्ञान के साथ कम्प्यूटर की शिक्षा से सफलता आपके कदम को चूमेंगी।
सदस्य आदित्य गुप्ता ने विद्यार्थियों का क्षमतावर्धन करते हुए कहा कि आप वक्त के साथ अपने – आप को बदलें , अन्यथा वक्त जब आपको बदलेगा तब बहुत तकलीफ होगी। उन्होंने छात्र – छात्राओं को कम्प्यूटर के साथ टैली की पढ़ाई करने का संदेश दिया।
सदस्य दर्शन साह , करन विजय , कम्प्यूटर शिक्षक विनय कुमार सिंह आदि ने प्रेरक कार्यशाला को संबोधित कर विद्यार्थियों का क्षमतावर्धन के साथ उनका उचित मार्गदर्शन किया।
प्रमुख शिक्षाविद एवं नामदार समाजसेवी डॉ. निरंजन कुमार ने विद्वत तरीके से कार्यशाला का संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन भगवान महावीर हॉस्पिटल , क्षत्रिय कुंड , लछुआड़ के प्रबंधक अनिल पाठक के द्वारा संपन्न हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र – छात्रा उपस्थित हुए और अपना क्षमतावर्धन किया।
कार्यशाला के अंत में ट्रस्टी श्री डागा ने उपस्थित विद्यार्थियों को पठन – पाठन सामग्री देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभावान छात्रा को पुरस्कृत भी किया। कार्यशाला जागरूकता के माहौल में संपन्न हो गया।
Gurudev Acharya Pravar Srimad Vijay Nityanand Surishwar ji Maharaj Saheb